T20 World Cup 2024 के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गए हैं. इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने भाग लिया है. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. वह 31 मई की रात अपनी टीम को जॉइन कर लेंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी. वहीं भारत का अगला मुकाबला 9 जून को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. एक तरफ 16 मुकाबले यूएसए में खेले जाने हैं, वहीं बाकी 39 मैच कैरेबियाई आइलैंड्स पर खेले जाएंगे. इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर सभी क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अपनी अपनी राय सभी के साथ साझा कर रहे हैं. इसी बीच 31 मई को भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी अपनी राय सभी के साथ साझा की है. सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप में जीत के लिए बेखौफ बल्लेबाजी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय टीम को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत की संभावना को बढ़ाने के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को प्लेइंग 11 में जगह देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें