T20 World Cup 2024 को शुरू होने में अब 2 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे तो मैच 1 जून से शुरू हो रहा है. परंतु वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने की वजह से मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 जून से शुरू होगा. इनमें से कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क में भी होनी है. इस स्टेडियम में 8 टी20 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन होना है. भारतीय टीम एक अभ्यास मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के साथ भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेलेगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है. जिसके बाद भारतीय टीम 9 जून को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में भिड़ेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मैच पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस ने धमकी दी है.
संबंधित खबर
और खबरें