आजम खान का वीडियो वायरल
पवेलियन लौटते समय आजम खान को गुस्से में देखा गया. जाहिर तौर पर वह फैंस पर गुस्सा कर रहे थे, जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे. घटना की तस्वीर और वीडियो दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. घटना के पीछे का सही कारण पता नहीं चल पाया है. आजम खान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं. उनको सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ‘भाई-भतीजावाद’ की चर्चा करते हुए जमकर ट्रोल किया है. देखा जाए तो आजम की फिटनेश भी उस तरह की नहीं है कि उन्हें टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया जाए.
T20 World Cup: पाक पर अमेरिका की जीत के नायक सौरभ नेत्रवलकर हैं इंजीनियर, भारत से है खास नाता
T20 World Cup: अमेरिका से शर्मनाक हार पर आया पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बयान
पाकिस्तान की टीम 159 पर सिमटी
बात करते हैं मैच की. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर से पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पाकिस्तान को कोई भी बल्लेबाज 50 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके 44 रन 43 गेंद में आए. इसके लिए उनको भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. 20 ओवर में पाकिस्तान 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सका. अमेरिका ने शानदार बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर स्कोर बराबर कर लिया.
अमेरिका ने सुपर ओवर में जीता मैच
मामला सुपर ओवर में पहुंचा. इस बार अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी का ऑप्शन चुना और मोहम्मद आमीर की खराब गेंदबाजी और पाक टीम की खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए 18 रन बनाए. 19 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम एक विकेट गंवाकर 13 रन की बना सकी. मैच के हीरो भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर रहे. कभी भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने गजब के धैर्य का परिचय दिया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इस हार के बाद पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है.