इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
फिलिप साल्ट (इंग्लैंड) : शीर्ष क्रम के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट ने अपने पिछले पांच मैचों में 147 रन बनाए हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड को उनकी पारी की वजह से शानदार शुरुआत मिलती है.
आदिल राशिद (इंग्लैंड) : इंग्लैंड के लेग-ब्रेक गेंदबाज आदिल राशिद ने अपने पिछले पांच मैचों में छह विकेट लिए हैं. बीच के ओवरों में विकेट लेने की उनकी क्षमता इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूत बनाती है.
सैम करन (इंग्लैंड) : सैम करन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. करन ने पिछले पांच मैचों में 91 रन बनाए हैं और चार विकेट लिए हैं. बल्ले और गेंद दोनों से उनका योगदान इंग्लैंड की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.
Vitality T20 Blast: नो बॉल पर रन आउट होकर भी आउट नहीं हुए शान मसूद, जानें क्यों
T20 World Cup 2024: सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी हैं महत्वपूर्ण
ओटनील बार्टमैन (दक्षिण अफ्रीका) : दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ओटनील बार्टमैन ने पिछले पांच मैचों में 11.6 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं. दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत में ही विकेट दिलाकर वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाते हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका) : दाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने पिछले पांच मैचों में 20, 27, 0, 33 और 13 रनों की पारियां खेली हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वह जरूर बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेंगे.
तबरेज शम्सी (दक्षिण अफ्रीका) : धीमी गति से बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने पिछले चार मैचों में 15.8 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं. उनकी किफायती गेंदबाजी इस मुकाबले में उनकी टीम के लिए खास हो सकती है.
हेड टू हेड
हेड टू हेड में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में अब तक 25 बार आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों ही टीमों ने 12-12 मुकाबले जीते हैं. एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ. टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों का सामना अब तक इस वैश्विक टूर्नामेंट में 6 बार हुआ है. इसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है. दक्षिण अफ्रीका ने 4 और इंग्लैंड ने 2 मुकाबले जीते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड : फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली.
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन.