टीम इंडिया पर पैसे की बारिश, BCCI ने दिया करोड़ो रुपये का चेक
Team India Prize Money: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाला चेक सौंपा.
By Vaibhaw Vikram | July 5, 2024 9:32 AM
Team India Prize Money: भारतीय टीम गुरुवार (4 जुलाई) को भारत वापस आ गई है. भारतीय टीम के घर वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. जहां टीम इंडिया का दिल्ली वालों ने दिल से वहीं मुंबई वालों ने मोहब्बत से स्वागत किया. भारतीय फैंस ने टीम की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाला चेक सौंपा. इस सम्मान समारोह में विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेट फैंस के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए मंच संभाला. वहीं आपकी जानकारी के लिए बाता दें, टेययम इंडिया को जो प्राइस मनी भेंट में दी गई है, वह सभी खिलाड़ियों, सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ में भी बांट दी जाएगी. बीसीसीआई के चेयरमैन रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने साथ स्टेज पर आकर भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी अभी के साथ साझा करते हुए कहा था कि हमने सभी उच्च अधिकारियों ने मिलकर ये फैसला किया है कि हम भारतीय टीम को इनाम देने का फैसला लिया है. अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा था कि ‘हमने आखिरी वर्ल्ड कप 2007 में जीता था और अब 17 साल बाद दोबारा विश्व विजेता बने हैं. इनामी राशि देने का फैसला सभी उच्च अधिकारियों ने मिलकर लिया था. हम करीब 2 महीने पहले तक विश्व की नंबर 1 टी20 टीम थे. क्रिकेट को हमारे देश में पूजा जाता है और अब टीम ने ऐसा टूर्नामेंट जीता है जिसमें 20 टीमों ने भाग लिया था. इसलिए हमें उनके लिए कुछ करना ही था.’
BCCI office bearers present Team India with a cheque of Rs 125 Crores, at Wankhede Stadium in Mumbai.
Team India Prize Money: इन लोगों में बटेगी प्राइस मनी
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम को दी गई करोड़ो रुपयों की प्राइस मनी कई लोगों के बीच बांट दी जाएगी. बता दें इसमें 15 सदस्यीय स्क्वाड, 4 रिजर्व प्लेयर्स और 15 मेंबर्स के सपोर्ट स्टाफ शामिल है. इस सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच रहे राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, 3 फिजियो, मैनेजर और ट्रेनर समेत कई लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि स्क्वाड में शामिल हर एक खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे और सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक मेंबर को 1 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विजेता बनने के लिए आईसीसी ने करीब 20.37 करोड़ रुपये की इनामी राशि देकर सम्मानित किया था.