T20 World Cup Champions: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की स्वदेश वापसी पर दिल्ली से मुंबई तक भव्य स्वागत किया गया. मुंबई में भारतीय खिलाड़ियों को एयरपोर्ट में सबसे पहले स्वागत किया गया. फिर मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खिलाड़ियों ने रोड शो किया. इस दौरान मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक चैंपियन खिलाड़ियो को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. विजय रथ में सवार होकर जब भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे, सभी खिलाड़ियों को वहां सम्मानित किया गया.
बीसीसीआई ने रोहित सेना को सौंपा 125 करोड़ रुपये का चेक
बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया. बीसीसीआई ने भारत के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी.
BCCI office bearers present Team India with a cheque of Rs 125 Crores, at Wankhede Stadium in Mumbai.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The BCCI announced a prize money of Rs 125 crores for India after the #T20WorldCup pic.twitter.com/YFUj0nIggh
Indian Cricket players dance to the tunes of dhol at Wankhede Stadium at an event being held here after their victory parade to celebrate their #T20WorldCup victory. pic.twitter.com/1NiiKiQtsl
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खिलाड़ियों की एक झलक के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्रिकेट प्रेमी अपने स्टार को देखने के बेताब दिखे. मरीन ड्राइव और वानखेड़े में भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. स्टेडियम में खिलाड़ियों का स्वागत ढोल बाजे के साथ किया गया. समर्थक नृत्य करने नजर आए.
#WATCH | Mumbai: The 'vijay rath' bus for Team India, which will carry the T20 World Cup champions, gets stuck in the crowd. Police personnel disperse the crowd and make way for the bus to reach Marine Drive. pic.twitter.com/FzB4tyckD5
— ANI (@ANI) July 4, 2024
टीम इंडिया के विमान को किया गया स्कॉट
भारतीय टीम की फ्लाइट जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी, तो वहां तीन गाड़ियों में तिरंगा झंडा लेकर स्कॉट किया गया. खिलाड़ियों का एयरपोर्ट में जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर घंटों से सैकड़ों समर्थक जमा टीम के स्वागत के लिए.
#WATCH | Team India – the #T20WorldCup2024 – arrives in Mumbai. They will have a victory parade here in the city shortly, to celebrate their victory.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Video – Mumbai International Airport Limited) pic.twitter.com/jc5o1sMm9i
विशेष विमान से स्वदेश लौटी टीम इंडिया
भारतीय टीम गुरुवार को सुबह विशेष विमान से स्वदेश लौटी. हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने नाश्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे सैकड़ों प्रशंसक मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे. खिलाड़ियों की वापसी के दौरान नाच-गाना हो रहा था, खूब सारे केक थे और सड़कों पर प्रशंसक थे. थके हुए खिलाड़ी भी हवाई अड्डे से होटल पहुंचने के बाद मस्ती में शामिल हुए और पार्टी का माहौल पूरा किया.
#WATCH | Cricket fans dance and celebrate outside Wankhede Stadium in Mumbai as they await the arrival of Team India.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The #T20WorldCup2024 champion's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/VMINqhcgId
मरीन ट्राइव में टीम इंडिया के स्वागत में उमड़े क्रिकेट फैन्स
मुंबई में टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विजय परेड करेगी. खिलाड़ियों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स मरीन ड्राइव पहले ही पहुंच गए हैं. दर्शकों में उत्साह इतना है कि उन्हें बारिश की परवाह भी नहीं रही. बारिश भी उनके उत्साह को नहीं रोक पाई. मरीन ड्राइव टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है, प्रशंसक टीम इंडिया के आगमन का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Mumbai: A massive sea of people covers every inch of Marine Drive as fans cheer on and await Team India's arrival.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
The team will have a victory parade shortly, to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/oibKAzzhZc
टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, वानखेड़े स्टेडियम में उमड़े समर्थक
दिल्ली से मुंबई पहुंचने पर भारतीय टीम का भव्य स्वागत किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडिय तक विक्ट्री परेड में शामिल होंगे. टीम इंडिया के रोड शो को लेकर तैयारी हो चुकी है. समर्थक भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है. वर्ष 2011 में जीते पिछले विश्व कप का जिक्र करते हुए एक प्रशंसक ने कहा, हम पिछले 13 साल से इस पल का इंतजार कर रहे थे. टीम ने विश्व कप जीतकर हमें गौरवान्वित किया है.
तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी थी टीम इंडिया
तूफान बेरिल के चलते बारबाडोस में ‘शटडाउन’ के कारण भारतीय टीम खिताब जीतने के तुरंत बाद स्वदेश नहीं लौट पाई थी. खिलाड़ी अपने होटल में ही रुके थे जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने वापसी के लिए विशेष उड़ान का इंतजाम किया. एयर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 विश्व कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबाडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचा.
टीम इंडिया से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्वदेश वापसी के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंचे. भारतीय दल ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और निवर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब दो घंटे बिताए. बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में खिलाड़ियों को मोदी के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते देखा जा सकता है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है. हमें प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद.
Also Read: खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की पोस्ट, टीम को लेकर कही बड़ी बात