‘आपने ही सिखाया कि…’, फादर्स डे पर पिता योगराज सिंह के लिए भावुक हुए युवराज, लिखी दिल की बात

Yuvraj Singh for Yograj Singh on Father's Day: फादर्स डे पर युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह के लिए इमोशनल मैसेज लिखा. उन्होंने पिता की दी गई सीख को साझा किया.

By Anant Narayan Shukla | June 16, 2025 7:24 AM
an image

Yuvraj Singh for Yograj Singh on Father’s Day: 15 जून को दुनिया भर में पिता को समर्पित फादर्स डे मनाया जाता है. इस खास मौके पर अपने पिता के समर्पण और त्याग के लिए भावुक खिलाड़ियों ने भावनाएं व्यक्त कीं. इसी में एक क्रिकेट की दुनिया के हरफनमौला और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी अपने पिता योगराज सिंह के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया. युवराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता ने उन्हें जीवन में कितनी अनमोल सीख दी हैं.

युवराज ने लिखा, “हैप्पी फादर्स डे बापू! आपने ही सिखाया कि असली मंजिल वही है, जिसे कभी हार न मानकर हासिल किया जाए! ढेर सारा प्यार.” इसके साथ ही युवराज ने अपने पिता के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग भी किया. खुद एक पूर्व क्रिकेटर रहे योगराज सिंह अपने सख्त अनुशासन और अडिग जज्बे के लिए जाने जाते हैं और यही गुण युवराज सिंह की जिंदगी और क्रिकेट में उनकी जुझारूपन की पहचान बने.

युवराज ने 2000 से 2017 तक भारत के लिए कुल 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11,178 रन बनाए, उनका औसत 35.05 रहा. उन्होंने 17 शतक और 71 अर्द्धशतक जमाए. वह 2002 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता), 2007 की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, और 2011 की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.

युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने यह कारनामा 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन 2011 वर्ल्ड कप में रहा, जहां उन्होंने 9 मैचों में 362 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे, इसके साथ ही 15 विकेट भी लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

वहीं योगराज सिंह ने भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. फिलहाल वे चंडीगढ़ में ही युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं. हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और अन्य खिलाड़ियों को ट्रेन करने में युवराज सिंह की मेहनत और लगन को पिता योगराज सिंह ने काफी सराहा था.  

शार्दुल ठाकुर ने बुमराह और सिराज के खिलाफ जड़ दिए 122 रन, इंट्रा-स्क्वाड मैच रद्द

IND vs ENG: इंग्लैंड में गदर मचाने को बेकरार हैं कुलदीप यादव, जडेजा से ले रहे टिप्स

WTC Final: बावुमा, केशव महाराज के बाद छलके डेल स्टेन के भी आंसू, भावुकता के तूफान का वीडियो देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version