Video: लॉर्ड्स में गिल को आया गुस्सा, इंग्लिश खिलाड़ी के ऊपर इस बात पर भड़की पूरी टीम इंडिया
Tention between Shubman Gill and Zak Crawley: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी के बाद शुभमन गिल इंग्लिश टीम के खिलाड़ी जैक क्राउली पर भड़क गए. दिन के अंतिम क्षणों में यह गर्मागर्मी भरा माहौल बना.
By Anant Narayan Shukla | July 13, 2025 7:34 AM
Tention between Shubman Gill and Zak Crawley: टेस्ट क्रिकेट में टकराव असामान्य नहीं हैं, खासकर जब मुकाबला बराबरी का हो. लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान झड़प ने चौथे दिन के लिए मुकाबले का माहौल गर्मा दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का अंत तनावपूर्ण माहौल में हुआ, जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली पर जानबूझकर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया. यह घटनाक्रम दिन के अंतिम कुछ मिनटों में देखने को मिला, जब भारत किसी तरह स्टंप्स से पहले एक और ओवर डालना चाहता था. पहली पारी टाई होने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई, और भारतीय गेंदबाज, खासकर जसप्रीत बुमराह, थके हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को मंद रोशनी में दबाव में लेने के मूड में थे.
IND vs ENG 3rd Test में दोनों टीमों ने अपनी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. भारत की पहली पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड बैटिंग करने उतरा. दिन के अंत में केवल एक ही ओवर का खेल हो सका. बुमराह जल्द से जल्द ओवर समाप्त करना चाहते थे, लेकिन जैक क्रॉली बार-बार क्रीज से हटकर बुमराह की लय बिगाड़ते रहे. चौथी गेंद के बाद जब क्रॉली ने फिर कदम पीछे खींचे, तो गिल अपना आपा खो बैठे. उन्होंने गुस्से में बल्लेबाज की ओर कदम बढ़ाए और तीखे शब्दों में नाराजगी जाहिर की. जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने भी तल्खी दिखाई.
Incase if you missed last few minutes were absolute cinema, acting might give England trophy but Cricket can't without cheating 😄 Shubman Gill resembles King Virat Kohli 🔥#INDVsENGLive#LordsTestpic.twitter.com/TFLD4DT9kJ
पांचवीं गेंद पर बुमराह की गेंद क्रॉली के हाथ पर लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फिजियो बुला लिया. इस पर गिल ने ताली बजाकर तंज कसा और देरी पर सवाल उठाए. डकेट ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन गिल ने उंगली दिखाते हुए बहस जारी रखी और लगभग आमने-सामने आ गए. इस विवाद में भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और करुण नायर भी शामिल हो गए, जो इस रणनीति से खासे नाराज दिखे. वहीं बुमराह संयम बरतते रहे, लेकिन वह भी ओवर पूरा न कर पाने से निराश नजर आए.
अंततः ओवर किसी तरह पूरा हुआ और इंग्लैंड ने 2/0 के स्कोर पर दिन का खेल समाप्त किया, उन्हें फिलहाल 2 रनों की बढ़त है. खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते वक्त भी तनाव स्पष्ट था और भारतीय खेमे की नाराजगी बनी रही.