आखिरी ओवर ड्रामे पर टिम साउथी ने बैठाया ताल, कहा- लेटकर मसाज ले रहे थे गिल

Tim Southee reaction on Shubman Gill Zak Crawley Contention: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन जैक क्रॉली की टाइम वेस्टिंग रणनीति पर कप्तान शुभमन गिल भड़क गए और स्लिप से चिल्लाकर नाराजगी जताई. बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद से पहले क्रॉली दो बार क्रीज से हटे, जिस पर भारतीय टीम ने विरोध जताया. इस मामले पर इंग्लैंड के बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी ने रिएक्शन दिया.

By Anant Narayan Shukla | July 13, 2025 9:57 AM
an image

Tim Southee reaction on Shubman Gill Zak Crawley Contention: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे दिन का खेल दिलचस्प अंत हुआ. भारत की पारी 387 रन पर समाप्त हुई, ठीक उतने ही जितने इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को दिन के बचे हुए आठ से दस मिनट निकालने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन इस दौरान क्रॉली ने समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई, जिस पर कप्तान शुभमन गिल बुरी तरह भड़क गए. दिन का आखिरी ओवर और इंग्लिश पारी का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद से पहले, क्रॉली दो बार क्रीज से हटे और इशारा किया कि बॉलर के पीछे कोई हलचल हो रही है. लेकिन बुमराह और कप्तान शुभमन गिल इससे असहमत दिखे और उन्हें लगा कि इंग्लिश बल्लेबाज समय बर्बाद कर रहे हैं. गिल ने स्लिप से क्रॉली पर नाराजगी जताते हुए चिल्लाया.

पांचवीं गेंद पर बुमराह की एक तेज गेंद क्रॉली के ग्लव्स पर लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ग्लव उतारा और फिजियो को बुला लिया. इसके बाद मैदान पर अजब माहौल बन गया. भारतीय खिलाड़ियों ने ताली बजाकर तंज कसा और इंग्लिश बल्लेबाजों के पास पहुंच गए. इसी दौरान शुभमन गिल और क्रॉली के बीच तीखी बहस और उंगली उठाकर इशारे होते देखे गए. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए टिम साउदी ने कहा कि गिल को शिकायत करने का कोई हक नहीं है, क्योंकि खुद वह दूसरे दिन मैदान पर लेटकर मसाज लेते रहे थे. 

इंग्लैंड के बॉलिंग कंसल्टेंट टिम साउदी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैदान पर दोनों टीमों को इतने जोश में देखना हमेशा रोमांचक होता है. लेकिन मैं नहीं समझता कि भारत किस बात की शिकायत कर रहा था, जब शुभमन कल दिन के बीचों-बीच मैदान पर लेटे हुए मसाज ले रहे थे. यह सब खेल का हिस्सा है.”

केएल राहुल ने कहा ओपनर के तौर पर समझ सकता हूं

इंग्लैंड की टीम अपनी रणनीति में सफल रही और दिन खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 2/0 पर रही. इस पूरे मामले पर भारतीय ओपनर केएल राहुल ने भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “दिन के अंत में जो कुछ हुआ, वह अब खेल का हिस्सा बन गया है. बतौर सलामी बल्लेबाज मैं समझ सकता हूं कि आखिरी पांच मिनट में बल्लेबाज किन हालात से गुजरता है. सभी को पता था कि क्या हो रहा है, लेकिन एक ओपनर उसे पूरी तरह महसूस कर सकता है.”

ओवर्स का नुकसान हुआ, ऐसे में ये होना लाजिमी- साउदी

तीन दिन के खेल के दौरान कुल 32 ओवरों का नुकसान हुआ है. इस पर टिम साउदी ने धीमी ओवर गति का बचाव करते हुए कहा, “यह आदर्श स्थिति तो नहीं है, लेकिन मौसम गर्म रहा है, इसलिए सामान्य से ज्यादा ड्रिंक्स ब्रेक लिए गए. गेंद के साथ कई बार रुकावट आई और डीआरएस में भी समय लगता है. लेकिन हां, इतने ओवरों का नुकसान होना निश्चित तौर पर चरम स्तर है.”

इंग्लैंड ने दिन का खेल बिना किसी विकेट के 2 रन पर समाप्त किया. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के 387 रन के जवाब में इतने ही रन बनाए. भारत की ओर से केएल राहुल ने शतक लगाया, तो पंत और जडेजा ने क्रमशः 74 और 72 रन बनाए. अब खेल के चौथे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेना चाहेगा, ताकि उसे चौथी इनिंग में कम से कम स्कोर चेज करना पड़े. 

‘6 मिनट बाकी थे और हम बेताबी से…’ गिल और क्रॉली के विवाद पर केएल राहुल ने किया खुलासा

दर्द से तड़पते… बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे पंत, फिर भी क्रीज पर डटे रहे, केएल राहुल ने किया खुलासा

अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं रहाणे, सेलेक्टर्स से बात करने पर मिला ये रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version