टोक्यो में फिलहाल आपातकाल लागू (emergency imposed) है जो 22 अगस्त तक जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी शुरु होने के बाद यह इस शहर का चौथा आपातकाल है. कोरोना के कारण स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री पर बैन लगा दिया गया है.
Also Read: महिला हैंडबॉल टीम ने नहीं पहनी बिकिनी तो खिलाड़ियों पर लगा भारी भरकम जुर्माना
ब्रिटेन की निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव
ओलंपिक शुरू होने से पहले ब्रिटेन को बड़ा झटका लगा है. टॉप रैंकिंग निशानेबाज अंबर हिल अपने देश में ही कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं.
तीन खिलाड़ी ओलंपिक से बाहर
ओलंपिक खेल शुरू होने से महज दो दिन पहले तीन अलग-अलग देशों के तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद ओलंपिक से बाहर हो गये हैं. चिली की ताइक्वांडो खिलाड़ी फर्नांडा एग्वायर, नीदरलैंड की स्केटबोर्ड खिलाड़ी केंडी जेकब्स और चेक गणराज्य के टेबल टेनिस खिलाड़ी पावेल सिरुसेक कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण ओलंपिक से बाहर हो गये.
बुधवार को 8 नये मामलों के साथ खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या 75 पहुंच गई है. ओलंपिक शुक्रवार से शुरू होंगे और स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में 8 अगस्त तक चलेंगे.