जतिन पर लगे हैं दो आरोप
जतिन कश्यप पर आईसीसी की संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने के लिए बिना उचित कारण के विफल रहने या इनकार करने का आरोप लगाया गया है. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘इसमें जांच के हिस्से के तौर पर एसीयू द्वारा आग्रह की गयी किसी भी जानकारी और/या दस्तावेजीकरण को सही और पूरी तरह से प्रदान करने में विफल (चाहे अनुच्छेद 4.3 या अन्यथा के अनुसार औपचारिक मांग के हिस्से के रूप में) रहना भी शामिल है.’
Also Read: सर रविंद्र जडेजा को यह काम करना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना, भरना होगा इतना पैसा
पंजाब क्रिकेट संघ से भी मांगी गयी थी जानकारी
दूसरा उल्लंघन ‘संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालने या उसमें देरी करने से संबंधित है.’ बयान के अनुसार, ‘इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है.’ बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से अंपायर के बारे में जानकारी मांगी थी.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से कोई लेना-देना नहीं
पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने कहा कि कश्यप के खिलाफ आईसीसी के आरोपों का राज्य में खेल से कोई लेना-देना नहीं है. खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘आरोपों का पंजाब क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. विज्ञप्ति से स्पष्ट होता है कि उस पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद आरोप लगाया गया है.’ आईसीसी ने कश्यप को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है. आईसीसी ने कहा कि संहिता के नियम 4.6.6 के अनुसार कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है.