जय हो बिहार के लाला! इंग्लैंड दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार बल्लेबाजी, फिरंगियों की लेंगे फिरकी

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में धमाकेदार डेब्यू कर चुके 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड दौरे से पहले एनसीए कैंप में धुआंधार फॉर्म में हैं. पहली गेंद पर छक्का और 35 गेंदों में शतक लगाने वाले इस युवा बल्लेबाज ने 'सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन' का खिताब भी जीता. अब अंडर-19 टीम में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी निभाते हुए वैभव इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और दो टेस्ट में जलवा दिखाने को तैयार हैं. उनका आक्रामक अंदाज़ विरोधी टीम के लिए खतरा बन गया है.

By KumarVishwat Sen | June 9, 2025 10:47 PM
an image

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 18वें सीजन में मात्र 14 साल 23 दिन में डेब्यू करने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी आईपीएल टूर्नामेंट में बड़े-बड़े धुरंधर गेंदबाजों का छक्का छुड़ाने के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनएसीए) के कैंप में फिरंगियों की फिरकी लेने को तैयार हो गए हैं. वहां पर भी वे धुरंधर फिरंगी गेंदबाजों की गेंद पर जमकर चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने अपने दमदार शॉट्स और विस्फोटक स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.

इंग्लैंड दौरे से पहले बल्ले से बरसी आग

अंडर-19 भारतीय टीम का कैंप इस समय एनसीए में आयोजित किया गया है, जहां वैभव सूर्यवंशी की नेट प्रैक्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वे हर तरह के गेंदबाज पर बेधड़क शॉट्स लगा रहे हैं. चाहे वे तेज गेंदबाज हों या स्पिनर ही क्यों नहीं. वे सभी के होश फाख्ता कर दे रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले विरोधी टीम के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है.

इंग्लैंड दौरे में मिलेगा टॉप ऑर्डर का जिम्मा

भारतीय अंडर-19 टीम जून के अंत तक इंग्लैंड रवाना होगी, जहां टीम को 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला वनडे 27 जून को होव काउंटी ग्राउंड में होगा. टीम मैनेजमेंट ने वैभव को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी दी है और उनकी फॉर्म तथा फिटनेस से पूरी तरह संतुष्ट है.

टीम की कप्तानी करेंगे आयुष म्हात्रे

टीम की कमान 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता और वैभव जैसे युवा खिलाड़ियों की बैटिंग आक्रामकता, टीम को एक बेहतरीन संतुलन देती है.

35 गेंदों में पहला शतक जड़कर आईपीएल में दिखाया दम

वैभव ने 19 अप्रैल 2025 को आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, जिसमें पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा. इसके बाद 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया. वह सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

इसे भी पढ़ें: भारत पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज, जल सलामी से हुआ भव्य स्वागत

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड से नवाजा गया. आईपीएल के तुरंत बाद वैभव ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी में खुद को पूरी तरह झोंक दिया है.

इसे भी पढ़ें: क्या करती है सोनम रघुवंशी? जानिए लाखों की कमाई और कारोबार का पूरा सच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version