Son of Bihar: वैभव सूर्यवंशी ने मार-मारकर गेंदबाजों का हुलिया बिगाड़ा, डर के मारे भूल गए लाइन लेंथ

Vaibhav Suryavanshi Son of Bihar: बिहार के छोटे बच्चे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में बल्ले से कोहराम मचा दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में सोमवार को वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 38 गेंदों में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वैभव की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया.

By ArbindKumar Mishra | April 28, 2025 11:58 PM
an image

Vaibhav Suryavanshi Son of Bihar: राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी और ‘बिहार के लाल’ वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बेखौफ खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर छक्के से अपनी पारी की शुरुआत की. उसके बाद मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. वैभव ने अपने बल्ले से ऐसा आतंक मचाया कि अच्छे-अच्छे गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भूल गए और वाइड फेंकने लगे. सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर तो उन्होंने ऐसा प्रहार किया कि दो ओवर की गेंदबाजी के बाद उन्हें गेंदबाजी से ही हटाना पड़ा.

इशांत शर्मा के ओवर में वैभव ने जड़ दिए 28 रन, हटाना पड़ा गेंदबाजी से

वैभव ने पहले दो गेंद पर दो छक्का जड़ इशांत शर्मा का स्वागत किया. गुजरात के चौथे ओवर में इशांत शर्मा गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की पहली दो गेंद पर वैभव ने बैक-टू-बैक दो छक्के जमाए, फिर तीसरी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर छक्का, आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. इशांत के ओवर में वैभव ने 28 रन जड़ दिए. वैभव की मार देखकर इशांत शर्मा लाइन-लेंथ भूल गए. अपना ओवर पूरा करने के लिए इशांत शर्मा को 8 गेंद फेंकने पड़े. इशांत ने अपने ओवर में दो वाइड गेंद भी फेंके. पहले ओवर के बाद ही इशांत को गेंदबाजी से हटाना पड़ा.

वैभव के शिकार हुए करीम जनत

गुजरात टाइंटस की ओर से खेल रहे अफगानिस्तानी खिलाड़ी करीम जनत वैभव सूर्यवंशी के शिकार हो गए. करीम के ओवर में वैभव ने ऐसा तांडव मचाया कि एक ओवर के बाद कप्तान शुभमन गिल ने दोबारा उन्हें गेंदबाजी पर नहीं लगाया. करीम के ओवर में वैभव ने तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से कुल 30 रन बनाए.

छक्का जड़ वैभव ने पूरा किया शतक

वैभव सूर्यवंशी की बेखौफ बल्लेबाजी को इसी से समझ सकते हैं कि उन्होंने अपना पहला आईपीएल शतक छक्का जड़कर पूरा किया. वो भी ऐसे गेंदबाज के खिलाफ जिसके फिरकी से पूरी दुनिया खौफ खाती है. अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान. राशिद के ओवर की दूसरी पर वैभव ने छक्का जड़ अपना शतक पूरा किया.

आईपीएल में दूसरे सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने वैभव

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बैटर बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान के 37 गेंदों में सबसे तेज आईपीएल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वैभव से आगे केवल वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल रह गए हैं. गेल ने 2013 में केवल 30 गेंदों में आईपीएल में शतक जमाया था.

वैभव सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वो टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 14 साल और 32 दिन में वैभव ने टी20 शतक जमाया. इससे पहले विजय जोल ने 2013 में मुंबई के खिलाफ मैच में महाराष्ट्र की ओर से टी20 में शतक जमाया था, उस समय उनकी उम्र 18 साल और 118 दिन हुए थे.

सोशल मीडिया पर सूर्यवंशी का ‘वैभव’

आईपीएल 2025 में विस्फोटक शतक जड़ वैभव सूर्यवंशी ने तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर वैभव की चर्चा हो रही है. यूजर्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक बिहारी सबपर भारी. एक यूजर ने लिखा, छोटा बच्चा समझ रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version