इसी मैदान पर कोहली ने जड़े थे 243 रन
विराट कोहली ने पहले ही एक इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की थी, जिसमें खुलासा किया था कि वह अरुण जेटली स्टेडियम में ड्राइव करेंगे. दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े कोहली 2016 में मुंबई शिफ्ट हो गये थे और तब से उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादा नहीं देखा गया है. कोहली ने 2015 में दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने घरेलू मैदान पर भारत के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में 44 और 88 रन बनाये थे. सिर्फ दो साल बाद, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट मैच की एक पारी में 243 रनों की तूफानी पारी खेली.
Also Read: रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कप्तानी के दिनों को किया याद, कहा- उनसे एक बहुत बड़ी बात सीखी है
कोहली को टेस्ट शतक का है इंतजार
दिसंबर 2017 से, कोहली ने उस स्थान पर केवल एक मैच में भाग लिया है जो 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच था. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में तीन अंकों के स्कोर की प्रतीक्षा कर रहे कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ने के लिए बेताब होंगे. देखा जाये तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भले ही नागपुर टेस्ट में कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 12 रन ही बना सके.
https://twitter.com/kohlifanAmeee/status/1626059309443612672
भारत ने पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भले ही कोहली नहीं चल पाये, लेकिन काफी समय बाद रोहित शर्मा के बल्ले से एक शानदार शतक निकला. उन्होंने 120 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में भारतीय स्पिनरों ने महज 177 के स्कोर पर समेट दिया था. दूसरी पारी में भी कंगारू 91 रन पर ढेर हो गये और उन्हें पारी और 132 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.