भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक की बराबरी कर ली. विराट ने विश्व कप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
कोहली ने 121 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे. यह उनके करियर का 49वां वनडे शतक था.
कोहली की इस पारी पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि शतक के करीब आकर कोहली धीमे हो गए थे.
गंभीर ने तारीफ करते हुए कहा- मैच में किसी एक प्लेयर को आखिर तक खेलना था. वो काम कोहली ने किया, पर आखिर में वो एक्सलरेट कर सकता था.
गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा- अगर आप आखिरी के 5-6 ओवर देखेंगे तो शायद कोहली धीमे खेले थे. इसलिए भी किया था क्योंकि वो अपने शतक के करीब था.
गंभीर बोले- रन काफी बन गए थे. यही आप अच्छे विकेट पर खेल रहे होते तो शायद आपको हर्ट कर सकता था. मगर कोहली और श्रेयस अय्यर की तारीफ करना पड़ेगी.
गंभीर बोले- कोहली और श्रेयस ने केशव महाराज को विकेट नहीं दिए. जबकि रवींद्र जडेजा ने शानदार 5 विकेट लिए और महाराज को सिर्फ एक सफलता मिली.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा