फेवरेट छोले भटूरे की चर्चा पर भड़के विराट कोहली, ब्रॉडकास्टर्स को लगाई फटकार

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैच के दौरान अपने निजी जीवन पर चर्चा करने के लिए ब्रॉडकास्टर्स को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि सही चीजों की चर्चा होनी चाहिए. भारत को खेल-प्रधान राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी सभी को उठानी होगी, तभी हम आगे बढ़ पाएंगे.

By AmleshNandan Sinha | March 16, 2025 8:27 PM
an image

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न केवल अपनी बल्लेबाजी के लिए बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. दुनिया भर में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं, जिनकी संख्या वर्तमान में 270 मिलियन है और ये बढ़ती ही जा रही है. कोहली को अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए कई पसंदीदा खानों को छोड़ना पड़ा. कई फैंस कोहली को पिच से परे जानने में रुचि रखते हैं. कई बार कमेंटर्स उनकी शुरुआती दिनों की चर्चा कर देते हैं. कोहली इस बात से नाराज हो गए हैं. उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि मैच के दौरान मेरे निजी जीवन की चर्चा नहीं होनी चाहिए.

मैच के दौरान निजी जीवन की चर्चा करने से भड़के कोहली

कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में बोलते हुए बिना किसी लाग-लपेट के ब्रॉडकास्टरों पर क्रिकेट पर ध्यान देने के बजाय उनके निजी जीवन पर चर्चा करने का आरोप लगाया. कोहली ने सम्मेलन में कहा, ‘एक प्रसारण शो में खेल के बारे में बात होनी चाहिए, न कि मैंने कल दोपहर के भोजन में क्या खाया या दिल्ली में मेरा पसंदीदा छोले-भटूरे का ठिकाना क्या है. आप क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं कर सकते. इसके बजाय, आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है.’

भारत को खेल प्रधान राष्ट्र बनाने की सामूहिक जिम्मेदारी

कोहली ने सही चर्चा की वकालत की क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत को खेल-प्रधान राष्ट्र बनाने में मदद करना सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ‘हम भारत को खेल-प्रधान राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे पास विजन है. आज हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इसमें शामिल सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. यह सिर्फ बुनियादी ढांचे या पैसे लगाने वाले लोगों के बारे में नहीं है. यह देखने वाले लोगों के बारे में भी है. हमें शिक्षा की जरूरत है.’

ओलंपिक में खेलने के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं कोहली

पिछले साल वेस्टइंडीज में भारत को टी20 प्रारूप में अपना दूसरा विश्व खिताब दिलाने में मदद करने के बाद इस करिश्माई बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान कोहली ने देश के लिए ओलंपिक गोल्ड जीतने के लिए संन्यास से वापसी करने की बात की. कोहली ने कहा, ‘जब मैंने यह खबर सुनी, तो मैं खुश था. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) सहित दुनिया भर में खेली जाने वाली टी20 लीग ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. यह एक शानदार अवसर है. ओलंपिक चैंपियन बनना एक बड़ी बात होगी. अपनी तरह की पहली बात. मुझे यकीन है कि हम पदक के करीब होंगे.’

ये भी पढ़ें…

समलैंगिक विवाह और बच्चे, WPL में धमाल मचाने वाली नैट साइवर ब्रंट की जिंदगी है निराली

एक ओवर में बने 39 रन, श्रीलंका के दिग्गज ने जड़े 6 छक्के, दहल गया अफगानिस्तान, Video

कीवी तो नहीं, लेकिन खिलाड़ी जरूर उड़ते हैं, अब न्यूजीलैंड के इस होनहार ने लिया हवाई कैच, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version