मधु सिंह
कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाहर रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले को लेकर विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 की मांग बढ़ गई है. फैंस को उम्मीद है कि कोहली शतक बनाएंगे और सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. मैदान मार्केट में विक्रेता जर्सियों पर अन्य खिलाड़ियों के नाम और नंबर की जगह कोहली का नंबर डाल रहे हैं. जर्सियां 200 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में बिक रही हैं. यहां तक कि टीम के बाकी खिलाड़ियों की जर्सियां भी तेजी से बिक रही हैं. सिल्क स्क्रीन संचालक सादी जर्सी पर भी कोहली का नाम और नंबर छापने में लगे हैं.
विराट का 35वां जन्मदिन : कैब की 70,000 ‘कोहली मास्क’ बांटने की योजना
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) ने विराट कोहली के 35वें जन्मदिन पर भारतीय समर्थकों को 70,000 मुफ्त ‘विराट कोहली मास्क’ वितरित करने की योजना बनाई है. सीएबी केक काटने का समारोह भी आयोजित करेगा. मैच से पहले कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा. उम्मीद है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. यहऐसे ही माहौल की याद दिलाती है जब सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इस स्थल पर अपना 199वां टेस्ट खेला था.
भारत और दक्षिण अफ्रीका टॉप के लिए करेंगे संघर्ष
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें टेबल टॉपर हैं. ईडन गार्डंस पर मैच से कई दिन पहले ही से गहमागहमी शुरू है और तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी अधिकारी लगे हुए हैं. एक तरफ टिकट नहीं मिलने से गुस्साये क्रिकेटप्रेमियों को जवाब देना है तो दूसरी ओर इस मैच को खास बनाने की हर संभावना तलाशनी है. कैब के एक आला अधिकारी ने बताया कि कोहली के लिये एक खास केक और उपहारस्वरूप बल्ला तैयार किया जा रहा है.
कोहली चैंपियन हैं
उन्होंने कहा, ‘कोहली चैंपियन क्रिकेटर हैं और यह हमारी खुशकिस्मती है कि हम उनके जन्मदिन के दिन इतने अहम मैच की मेजबानी कर रहे हैं. हमने उनके लिए एक खास केक तैयार कराया है जो टीम के ड्रेसिंग रूम में भेजा जायेगा.’ पहले ऐसी खबरे थी कि कोहली पारी ब्रेक के दौरान या मैच शुरू होने से पहले मैदान पर ही केक काटेंगे. कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली कोहली को एक बल्ला प्रदान करेंगे. यह या तो पारी के ब्रेक में होगा या मैच शुरू होने से पहले.
अमित शाम और अमिताभ बच्चन रहेंगे मौजूद
इस मैच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महानायक अमिताभ बच्चन को भी न्यौता दिया गया है. एक सूत्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि गृहमंत्री अमित शाह क्रिकेट के शौकीन हैं और उन्हें इस मैच के लिए आमंत्रित किया गया है हालांकि अभी उनकी ओर से जवाब नहीं आया है. वहीं अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा गया लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से आने से इनकार किया है.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा