विराट कोहली के जैसे दिखने वाले आए दिन दिखते रहते हैं, इस बार एक पुजारी विराट कोहली के हमशक्ल के रूप में सामने आए हैं, जिनको देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अनंत वासुदेव मंदिर के एक पुजारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वायरल वीडियो में दिख रहे इस पुजारी का हेयरस्टाइल, दाढ़ी, जॉलाइन और चेहरे के हावभाव विराट कोहली से इतने मेल खाते हैं कि लोग धोखा खा रहे हैं. वीडियो सामने आते ही फैंस चौंक गए और मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे.
एक्स (ट्विटर)पर सुनील द क्रिकेटर नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैं खुद को यकीन दिला रहा हूं कि ये विराट कोहली नहीं है.” इस वीडियो में वह शेफ पारंपरिक लुंगी में मिट्टी के बर्तनों में बने खाने के बारे में बता रहे हैं. इनको देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने कहा, विराट कोहली जब क्रिकेट नहीं खेलते. एक यूजर ने कहा, अच्छा तो कोहली यूके नहीं गए, बल्कि मंदिर में खाना परोसने लगे. यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट पर विराट कोहली का हमशक्ल सामने आया हो. इससे पहले एक तुर्की अभिनेता की तस्वीर वायरल हुई थी, जो कोहली से काफी मिलता-जुलता है.
चौथी बार फाइनल में आरसीबी
वहीं असली विराट कोहली का जलवा आईपीएल 2025 में चढ़कर बोल रहा है. उनकी टीम ने चौथी बार फाइनल तक का सफर तय किया है. पिछले 18 सालों से स्टार क्रिकेटर्स से भरी आरसीबी अब तक इस खिताब से चूकी है, लेकिन इस बार वह ट्रॉफी का सूखा जरूर समाप्त करना चाहेगी. रजत पाटीदार की कप्तानी फिल सॉल्ट जैसे बल्लेबाज और जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा जैसे गेंदबाजों के दम पर आरसीबी इस बार टूर्नामेंट जीतने के सबसे करीब है.
हैरी ब्रूक ने जोंटी रोड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, एक मैच में लपके इतने कैच
क्वालिफायर-1 में बस एक ओवर पंजाब ने किया मुकाबला, फुला दी थींं कोहली एंड कंपनी की सांसे
लपका