विराट कोहली की 5 सबसे यादगार टेस्ट पारियां, अब नहीं दिखेगा वह मास्टरक्लास
Virat Kohli Retires from Test Cricket: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सोमवार 12 मई 2025 को उनका 14 साल का टेस्ट करियर समाप्त हो गया. अपने टेस्ट करियर में कोहली ने 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 30 शतक ठोके हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
By AmleshNandan Sinha | May 12, 2025 1:32 PM
Virat Kohli Retires from Test Cricket: विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे उनका 14 साल का शानदार करियर समाप्त हो गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने लाल गेंद के प्रारूप में 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना टेस्ट करियर 30 शतकों और 31 अर्द्धशतकों के साथ समाप्त किया. वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में महास सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़कर कोहली ने खुद के मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया था. उनके फैंस को भरोसा था कि वह टेस्ट शतक के सचिन की रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे, लेकिन अब यह संभव नहीं है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कोहली के संन्यास ने टेस्ट में बीसीसीआई के सामने कई चिंताएं खड़ी कर दी हैं. भारत को आईपीएल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. बोर्ड नये कप्तान और कुछ नियमित खिलाड़ियों की तलाश में जुटा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई (BCCI) की यह तलाश किस खिलाड़ी पर जाकर समाप्त होती है. Virat Kohli 5 most memorable Test innings
टेस्ट मैचों में विराट कोहली की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां
1) 254 नाबाद बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे 2019: विराट कोहली का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक प्रभावशाली पारी के दौरान आया. यह उनका सातवां दोहरा शतक था, जिसके दौरान उन्होंने प्रारूप में 7,000 रन का आंकड़ा भी पार किया. उनकी इस पारी ने भारत की पारी और 137 रन से शानदार जीत की नींव रखी.
2) 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014: यह उन पारियों में से एक थी जिसने आने वाले दशक के लिए कोहली और भारत के लिए दिशा तय कर दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने आक्रामक रुख अपनाया. हालांकि भारत अंततः 48 रनों से पीछे रह गया, लेकिन उनका इरादा साफ दिखाई दिया. उन्होंने पहली पारी में भी 115 रन बनाए थे और टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे.
3) 153 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन 2018: कोहली 10वें ओवर में मैदान पर आए और आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के 335 रनों के जवाब में भारत के 307 रनों का लगभग आधा स्कोर बनाया. पारी में अगला सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 46 रन था. उनके प्रयास के बावजूद भारत मैच 135 रन से हार गया, क्योंकि किसी और बल्लेबाज ने कोहली का साथ नहीं दिया.
4) 149 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2018: कोहली ने इंग्लैंड में वापसी पर अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए, जिससे 2014 के निराशाजनक दौरे का भूत उतर गया, जहां वे 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे. वे एजबेस्टन में टेस्ट शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय भी बने. उनकी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत 31 रन से मैच हार गया.
5) 54 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2018: कोहली की सबसे कम आंकी गई टेस्ट पारियों में से एक ऐसी पिच पर आई जो इतनी मुश्किल थी कि मेजबान टीम भी मैच को रद्द करना चाहती थी. उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए पहली पारी में 106 गेंदों पर 54 रन बनाए और दूसरी पारी में 79 गेंदों पर 41 रन बनाए. भारत ने मैच 63 रन से जीत लिया.