Virat Kohli Records: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमाया सबसे तेज 27000 रन, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
Virat Kohli Records: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 35 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. कोहली भले ही अर्धशतक नहीं बना पाए, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया.
By ArbindKumar Mishra | September 30, 2024 7:41 PM
Virat Kohli Records: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने तूफानी पारी खेली और 9 विकेट खोकर 285 रन पर पहली पारी घोषित कर दी. भारत ने इस दौरान एक पारी में सबसे तेज 200 रन बनाने के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने जैसे ही 35 रन जोड़े उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर लिए. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने 27 हजार रन केवल 594 पारियों में बनाया. जबकि सचिन ने इतना रन बनाने के लिए 623 पारियां खेली थी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने नाम सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 664 मैचों की 782 पारियों में कुल 34357 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर कुमार संगकारा ने 594 मैचों की 666 पारियों में कुल 28016 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर मौजूद रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों की 668 पारियों में 27483 रन बनाए हैं. वहीं चौथे स्थान पर पहुंच चुके विराट कोहली ने 535 मैचों की 594 पारियों में कुल 27012 रन बना लिए हैं.
बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं होने के बाद चौथे दिन सोमवार को मैच में काफी उतार चढाव देखने को मिले. पूरे दिन में 18 विकेट गिरे, भारत ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाये. विराट कोहली ने 27000 टेस्ट रन पूरे किये तो रविंद्र जडेजा ने 300 वां विकेट लिया.