Virat Kohli to Play BBL: विराट कोहली को खेलते देखना क्रिकेट प्रेमियों के लिए वर्तमान समय में सबसे बड़ी खुशी मानी जा सकती है. सभी क्रिकेट खेले जाने वाले देश में उनकी लोकप्रियता सबसे ऊपर है. और हो भी क्यों न. उनकी बल्लेबाजी, मैदान पर जीतने का जज्बा, मैच में हर पल सक्रियता और धमाकेदार आक्रामकता सबकुछ उनके व्यक्तित्व पर चार चांद ही लगाते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया को ही ले लीजिए. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) टीम सिडनी सिक्सर्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली की एक तस्वीर पोस्ट कर सनसनी मचा दी. इस पोस्ट में टीम ने लिखा, “विराट कोहली आधिकारिक रूप से अगले दो सीजन के लिए सिक्सर्स का हिस्सा हैं!” Virat Kohli to Join Steve Smith in BBL Sydney Sixers.
यह खबर तेजी से वायरल होने लगी, जिससे विराट कोहली के फैंस हैरान रह गए और कयास लगाने लगे कि क्या कोहली सच में BBL में खेलने जा रहे हैं. हालांकि, कुछ देर बाद सिडनी सिक्सर्स ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ “अप्रैल फूल प्रैंक” था, जिसे 1 अप्रैल 2025 को मजाक के तौर पर पोस्ट किया गया था. यानी ऑस्ट्रेलिया ने अप्रैल के पहले दिन क्रिकेट प्रेमियों के साथ गजब का मजाक किया है. हालांकि कोहली अभी आईपीएल में व्यस्त हैं और वे कहीं नहीं जा रहे और बीसीसीआई भी अपने खिलाड़ियों को बाहर खेलने की अनुमति भी नहीं देता. April Fools Prank.
यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहली के BBL में खेलने की चर्चा हुई हो. साल 2022 में, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा था कि अगर BBL को और बड़ा बनाना है, तो उसे निजी स्वामित्व (प्राइवेट फ्रेंचाइजी) की ओर बढ़ना होगा और विदेशी खिलाड़ियों को पूरे सीजन के लिए खेलने की अनुमति देनी होगी. उन्होंने कहा था, “सोचिए अगर विराट कोहली सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते, तब स्टेडियम में कैसी भीड़ होती! बिग बैश ने शानदार काम किया है, लेकिन अगर इसे अगले स्तर तक ले जाना है, तो ऐसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल करना होगा.”
कोहली इन दिनों आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे हैं. RCB फिलहाल आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. आरसीबी ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हराया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में 50 रनों से मात दी. कोहली ने पिछले साल के आईपीएल में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी, जबकि इस सीजन के दो मैचों में वह 90 रन बना चुके हैं, जिसमें KKR के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी शामिल है. बुधवार को उनकी टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
MI की पहली जीत से गदगद हार्दिक पांड्या, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट; जमकर की तारीफ
रोहित शर्मा को पहले कप्तानी से हटाया, आज प्लेइंग इलेवन से बाहर किया, इसके बाद पकड़ाया ये झुनझुना