Virat Kohli के बल्ले से जल्द निकलेगा शतक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने कर दी भविष्यवाणी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह था. ऐसा मानना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का. उन्होंने कहा कि इस सीरीज से बल्लेबाजों का आकलन सही नहीं. विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि विराट जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. उन्हें खुद उनके फॉर्म की चिंता होगी.

By Agency | March 7, 2023 3:13 PM
feature

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिए दुस्वप्न साबित हुई है और इसमें प्रदर्शन के आधार पर वह विराट कोहली के फॉर्म का आकलन नहीं करेंगे. पिछली 14 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में 111 रन ही बनाये हैं लेकिन पोंटिंग इससे चिंतित नहीं हैं. उनका मानना है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपाय निकाल ही लेता है.

चैंपियन रास्ता निकाल लेते हैं

उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा कि मैं इस सीरीज में किसी बल्लेबाज के फॉर्म को नहीं देख रहा हूं क्योंकि बल्लेबाजों के लिये यह श्रृंखला किसी बुरे सपने की तरह रही है. उन्होंने कहा, जहां तक विराट कोहली की बात है तो मैं बार बार कहता आया हूं कि चैम्पियन खिलाड़ी हमेशा रास्ता निकाल लेते हैं. ऐसा लग रहा होगा कि इस समय वह खराब फॉर्म में है और रन नहीं बना रहा क्योंकि हम सभी उससे रनों की अपेक्षा करते हैं.

विराट खुद सोच सकते हैं

उन्होंने कहा कि वह यथार्थवादी भी हैं. बल्लेबाज को खुद पता होता है कि कब उसका फॉर्म खराब है और उससे रन नहीं बन रहे. किसी और को उसे बताने की जरूरत नहीं होती. कोहली को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह फॉर्म में लौटेगा. एशेज श्रृंखला के लिये कई बार इंग्लैंड में खेल चुके पोंटिंग को पता है कि जून में वहां हालात उपमहाद्वीप के हालात से बिल्कुल अलग होंगे.

Also Read: WTC फाइनल को लेकर रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ को रिकी पोंटिंग ने दी आउट ऑफ द बॉक्स सलाह, जानें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर दी सलाह

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज पोंटिंग ने कहा कि भारत अगर जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार करना चाहिये. केएल राहुल जैसा खिलाड़ी टीम से बाहर है और शुभमन गिल खेल रहा है. दोनों को टेस्ट खेलने का अनुभव है और इन दोनों को एक ही टीम में उतारा जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version