बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. डेविड वार्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन बनाए, जबकि मिशेल मार्श ने 108 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस के बाद बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 50 ओवरों में 9 विकेट पर 367 रन बनाए. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम शाहीन अफरीदी के 5 विकेट (54 रन पर 5 विकेट) के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जवाब में एडम जम्पा के 53 रन पर 4 विकेट की बदौलत पाकिस्तान 305 रन पर ढेर हो गया. खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक अजीब बयान दिया. उन्होंने यह बयान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों शेन वाटसन और अरोन फिंच के साथ मैच के विश्लेषण के दौरान दिया. उन्हें इस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर कहकर बुलाया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें