Watch Video: हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में कर रहे हैं रोहित शर्मा की मदद
Champions Trophy: मुंबई की रणजी टीम के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास कर रहे हैं. शुक्रवार को रोहित ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर जमकर अभ्यास किया.
By AmleshNandan Sinha | January 17, 2025 10:46 PM
Champions Trophy: भारत को अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है. वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. उन्होंने मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास भी किया. रोहित को मंगलवार को मुंबई के रणजी ट्रॉफी शिविर में अभ्यास करते हुए एक बार फिर देखा गया. 37 वर्षीय रोहित को नवी मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में कप्तान हार्दिक पांड्या सहित मुंबई इंडियंस के अपने साथियों के साथ अभ्यास करते देखा गया.
मुंबई इंडियंस ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
मुंबई इंडियंस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक को मैदान पर लाइट्स के नीचे खुले नेट्स में रोहित को पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है. जहां हार्दिक स्टंप्स पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं रोहित ने सीम ऑलरॉउंडर की गेंद को सम्मान दिया. बाद में उन्होंने कट और ड्राइव शॉट भी खेले. इससे पहले दिन रोहित ने एक ट्रेनिंग सेशन से क्लिप शेयर की थी.
रोहित और पांड्या का चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना जाना लगभग तय है. भारत शनिवार को कप्तान और मुख्य कोच अजीत अगरकर की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी पूरी टीम की घोषणा करेगा. कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं होंगे. ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद कोच ने सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है.
कई स्टार खिलाड़ी रणजी टीम से जुड़े
इसके बाद कई सीनियर और स्टार खिलाड़ी अपनी टीम से जुड़ गए हैं और रणजी के अगले राउंड में 23 जनवरी से खेलने के लिए तैयार हैं. शुभमन गिल ने पंजाब की ओर से खेलने की पुष्टि कर दी है. पंत अपनी दिल्ली की टीम से जुड़ गए हैं. विराट का नाम भी दिल्ली की टीम में है, लेकिन उनकी ओर से अब तक खेलने की पुष्टि नहीं की गई है. रोहित के भी रणजी खेलने की उम्मीद है.