Watch Video: PSL की काव्या मारन! माया अली के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

Watch Video: क्रिकेट फैन्स में इस समय आईपीएल 2025 का नशा पूरी तरह से चढ़ चुका है. भारत में आईपीएल खेला जा रहा है, तो पड़ोसी देश में इस समय पीएसएल (PSL) खेला जा रहा है. आईपीएल में हैदराबाद की मालकीन काव्या मारन काफी चर्चा में रहती हैं, उसी तरह पीएसएल में इस समय माया अली खुद चर्चा में हैं. उन्हें PSL का काव्या मारन कहा जा रहा है. माया के एक्सप्रेशन ने इंटरनेट में बवाल मचा रखा है. तो आइये आपको बताते हैं माया अली कौन हैं और उन्हें पीएसएल का काव्या मारन क्यों कहा जा रहा है?

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2025 7:53 PM
an image

Watch Video: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकीन काव्या मारन आईपीएल की सबसे फेमस चेहरा बन चुकी हैं. मैच के दौरान के रिएक्शन काफी वायरल होते हैं. काव्या मारन अपनी खूबसूरती के लिए तो फेमस हैं ही साथ ही, मैच के दौरान जिस तरह से जश्न मनाती हैं, खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर मायूस होती हैं, तो कभी उनके चेहरे पर गुस्सा नजर आता है. आईपीएल के दौरान कैमरे का फोकस काव्या मारन पर ही रहता है.

पीएसएल में माया अली का रिएक्शन वायरल

पाकिस्तान में इस समय पीएसएल (PSL) खेला जा रहा है. जिसमें माया अली काफी चर्चा में हैं. उनका रिएक्शन मैच के दौरान ठीक उसी तरह रहता है, जैसा काव्या मारन का. इसलिए माया को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनके रिएक्शन की तुलना काव्या के साथ कर रहे हैं और माया को पीएसएल का काव्या कह रहे हैं. माया अली फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वो अभिनय के साथ-साथ क्रिकेट की भी बड़ी फैन हैं. पीएसएल फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर हैं. जब वो स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, तो कैमरे का फोकस उन्हीं पर रहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version