ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हुई धनवर्षा
ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप पर रिकॉर्ड छठी बार कब्जा जमाया है. पूरी टीम के लिए यह बेहद खास पल रहा. कंगारू टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाये रखा और सभी टीमों को मात दिया. वहीं, जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की बारिश हुई. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ 8.27 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की.
भारतीय टीम को भी मिली इतनी धनराशि
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप की रनरअप रहीं दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम को 1.73 करोड़ रुपये की दी गई. बता दें कि सभी टीमों को 24.83 लाख रुपये के अलावा ग्रुप मैच जीतने पर प्रतिमैच 14.48 लाख रुपये मिले हैं.
Also Read: ICC Women’s T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराया
बेथ मूनी ‘मैन ऑफ द मैच’
वहीं, इस जीत की हीरो रही ऑस्ट्रेलिया की स्टार सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ‘मैन ऑफ द मैच’ चुनी गई. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मूनी एक बार भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेली. फाइनल मुकाबले में मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से तूफानी 74 रन की पारी खेली. बेथ मूनी की इस पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार अंदाज में जीत हासिल करने में कामयाब रही.
एश्ले गार्डनर बनीं ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. गार्डनर ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. गार्डनर ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. गार्डनर ने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार गेंदबाजी से 10 विकेट चटकाये. जबकि बल्ले से कमाल दिखाते हुए 6 मैचों में 110 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी गार्डनर ने 29 रन और एक विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अपना योगदान दिया.