इंग्लैंड को हराकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ओपनर्स लौरा वोलवार्ड और ताजमीन ब्रिट्स के अर्धशतक के बदौलत चार विकेट पर 164 रन बनाये. दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाये जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पायी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलायी.
इंग्लैंड को मिली हार
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को डैनी वायट (34 रन) और सोफिया डंकले (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी. इंग्लिश टीम एक समय मैच जीतने के करीब दिख रही थी, लेकिन पारी के 18वें ओवर में अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट हासिल करने के साथ मैच को पूरी तरह से पलट दिया. हालांकि, नैट साइवर ब्रंट (40 रन) और कप्तान हीथर नाइट (31 रन) पारी संभाली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन से जीत दर्ज कर पहली बार फाइनल में जगह पक्का किया.
Also Read: World Boxing Championship: यूक्रेन समेत 9 देश कर रहे महिला विश्व चैंपियनशिप का बहिष्कार, BFI ने साधा संपर्क
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
अब रविवार 26 फरवरी को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत गतविजेता ऑस्ट्रेलिया से होगी. कंगारू टीम ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनायी है. 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है और टीम छठी बार खिताब अपने नाम करने के प्रयास में है.