World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बीसीसीआई जारी करेगा 14,000 टिकट, ऐसे करें बुक
टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत रविवार 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा, लेकिन सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए 14000 टिकट जारी करने का फैसला किया है.
By AmleshNandan Sinha | October 8, 2023 2:49 AM
चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के महामुकाबले के प्रचार-प्रसार ने बीसीसीआई को अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए 14,000 टिकट जारी करने के लिए मजबूर कर दिया है. भारत और पाकिस्तान अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे जिसके लिए टिकटों की मांग सबसे ज्यादा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों प्रतिद्वंद्वी कोलकाता में 2016 विश्व टी20 मुकाबले के बाद पहली बार भारत में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. उस मुकाबले को भारत ने जीता था. बोर्ड ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई ने 14 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए 14,000 टिकट जारी करने का फैसला किया है.’
बीसीसीआई ने बयान में कही यह बात
बयान में कहा गया है कि मैच के टिकटों की बिक्री 8 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. प्रशंसक आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. 1,30,000 से अधिक की मेजबानी क्षमता वाले इस स्थान पर पिछले गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच में 47,000 लोग ही स्टेडियम में नजर आए. कई स्टैंड खाली थे. हालांकि यह विश्व कप के उद्घाटन मैच के लिए दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या थी.
मेजबान भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत रविवार को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करनी है. वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को हैदराबाद में नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज करके अपने अभियान की सुखद शुरुआत की है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन वनडे में कुछ खास नहीं है. एशिया कप में भी पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था.
🚨 NEWS 🚨
BCCI set to release 14,000 tickets for India v. Pakistan League Match on October 14, 2023.
वहीं, भारत की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले भारत ने वनडे में अपना दम दिखा दिया है. भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को भी बुरी तरह हराया था. लीग मुकाबला हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से बुरी तरह हराया है.