World Cup 2023: इस एक फाइनल मैच जीतने से होगी करोड़ों की कमाई, हारने वाली टीम की भी खिल जाएंगी बांछें
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां एक ओर विश्वकप विजेता टीम पर आईसीसी पैसों की बरसात करेगा वहीं हारने वाली टीम भी मालामाल हो जाएगी.
By Abhishek Anand | November 19, 2023 11:07 AM
अहमदाबाद: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा. यह राशि पिछले वनडे विश्व कप की तुलना में 8 करोड़ रुपये ज्यादा है.
उपविजेता को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.5 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 800,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) का इनाम मिलेगा. कुल मिलाकर, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि रखी गई है. यह 2019 में आयोजित पिछले क्रिकेट विश्व कप में दिए गए 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 66 करोड़ रुपये) की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.