अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल खेलेगा भारत, दो नये नियमों के साथ खेला जाएगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोलकाता में भिड़ेंगीं. वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला दो नये नियमों के साथ खेला जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | November 13, 2023 5:58 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 में लीग चरण के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम लगातार 9 मैच जीतकर टॉप पर रही. अब 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कोलकाता में भिड़ेंगीं. वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला दो नये नियमों के साथ खेला जाएगा.

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. लीग मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया था. अगर किसी कारण से मैच तय दिन में पूरा नहीं होता है, तो जहां मैच खत्म होगा, वहीं से रिजर्व डे में मैच खेला जाएगा.

अगर ऐसा होता है तो सीधे फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा नियम बनाया गया है, जिसके अनुसार अगर स्थिति बनती है, तो भारतीय टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. दरअसल आईसीसी ने जो नियम बनाया है, उसके अनुसार यदि सेमीफाइनल मैच रद्द होता है और रिजर्व डे में भी कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

लगातार 9 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

लीग चरण में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. लीग चरण में भारत के कुल 18 अंक और नेट रन रेट +2.570 रहा. भारत का विरोधी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन ऐसा रहा.

पहला मुकाबला, 8 अक्टूर, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

दूसरा मुकाबला, 11 अक्टूबर, अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

तीसरा मुकाबला, 14 अक्टूबर, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

चौथा मुकाबला, 19 अक्टूबर, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

पांचवां मुकाबला, 22 अक्टूबर, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

छठा मुकाबला, 29 अक्टूबर, इंग्लैंड को 100 रन से हराया

सातवां मुकाबला, 02 नवंबर, श्रीलंका को 302 रन से हराया

आठवां मुकाबला, 05 नवंबर, दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया

नौवां मुकाबला, 12 नवंबर, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version