World Cup: शतक से चूके केएल राहुल तो भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में छक्का जड़ कर मैच तो जीता दिया पर शतक बनाने से चूक गए. इससे राहुल काफी निराश दिखे. वहीं राहुल का शतक पूरा नहीं होने से टीम इंडिया को भारी नुकसान हो गया. अगर वह शतक बना देते तो टीम इंडिया की स्थिति और मजबूत हो जाती.

By Vaibhaw Vikram | October 11, 2023 12:56 PM
an image

रविवार को खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली ने बेहतर प्रदर्शन किया और भारत को जीत दिलाई. केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली. उन्होंने छक्का जड़कर भारतीय टीम को जीत तो दिला दी पर अपने शतक से चूक गए. अपने शतक को पूरा करने के प्रयास में वह पहले चौका और फिर छक्का जमाना चाहते थे, परंतु बल्ले के साथ गेंद का संपर्क बेहतरीन होने के कारण गेंद हवाई मार्ग से होते हुए सीधा सीमा रहा के बाहर जा गिरी. इस छक्के के साथ भारत मैच तो जीत गया पर राहुल शतक बनाने से चूक गए.

जीत के बाद भी टीम इंडिया को हुआ नुकसान

भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच तो जीत लिया. मैच के जीतने से भारत को दो अंक भी प्राप्त हो गए और भारत ने पॉइंट्स टेबल पर जीत के साथ अपनी उपस्थिति भी दर्ज कर दिया. परंतु विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के शतक नहीं बनने से टीम इंडिया को कुछ चीजों में  नुकसान भी हुआ है. आपको यह थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन सच्चाई यही है. दरअसल यह नुकसान नेट रन रेट का है. ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट 0.883 है. लेकिन अगर केएल राहुल का शॉट चौके के लिए जाता और फिर अगली गेंद पर वह छक्का लगा देते तो भारत का रन रेट और बेहतर हो जाता. इस स्थिति में भारत का नेट रन रेट 0.960 हो जाता. और भारत अंक तालिका में पाकिस्तान के स्थान पर पहुंच जाता. पाकिस्तान अभी अंक तालिका में 0.927 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

जीत दिलाने के बाद भी निराश हो गए थे राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने मैच जिताऊ  पारी तो खेली. उन्होंने टीम के लिए नाबाद 97 रन भी बनाए. परंतु शतक पूरा नहीं होने के कारण वह काफी उदास हो गए. वह अपने शतक के साथ मैच को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने अपने छक्के के साथ मैच को खत्म किया परंतु जीत दिलाने के बाद भी वो खुश नजर नहीं आए. जैसे ही उन्होंने देखा कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा रही है. वह उदास होकर जमीन पर बैठ गए. राहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी. भारत के दो रन पर तीन बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन  और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके थे. यहां से उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े. कोहली के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंच दिया.

वनडे में चौथे बार भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी. बुधवार को यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. राहुल के कंधों पर फिर एक बार बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपिंग में भी राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version