विश्व कप 2023 में 10 अक्टूबर को खेले जा रहे दो मुकाबलों में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका खेला जाना है यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. बात दें इस मैदान में पाकिस्तान टीम का ये दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. मेन इन ग्रीन वर्तमान में विश्व कप 2023 के अंक तालिका में दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था और पाकिस्तान के प्रशंसक उनसे अपनी जीत की लय जारी रखने की उम्मीद करेंगे. बता दें, वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में श्रीलंका ने पाकिस्तान को कभी नहीं हराया है. तो चलिए जानते है क्या ये इतिहास आज बदलेगा. श्रीलंका पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी. आज की पिच किस टीम का साथ देती है चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट और मौसम के मिजाज के बारे में
संबंधित खबर
और खबरें