WPL 2024: यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 14वां मुकाबला आज यानी सात मार्च को यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. आप इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस मुकाबले को जियो सिनेमाज में देख सकते हैं.
UP vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों की हेड टू हेड आंकड़े की बात करे तो, दोनों टीमें अभी तक चार बार आमने-सामने आ चुकी है. जिसमे दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. आज मुंबई इंडियंस को WPL 2024 में अपनी चौथी जीत की तलाश है.
UP vs MI: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ रहेगा.बारिश की कोई संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
WPL 2024: UP vs MI: पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर गेंद सतह से टकराकर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. जिसके कारण यहां अधिक रन बनते हैं. यहां अभी तक WPL 2024 के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि 350 से अधिक रन बन चुके हैं. आज के मुकाबले में भी दर्शक अधिक रन बनते हुए देख सकते हैं.
WPL 2024: यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11
एलिसा हीली (कप्तान)/(विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर
WPL 2024: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, संजीवन संजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक