WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में, देखें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में होगी. नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए जाएंगे. सभी पांच फ्रेंचाइजी के पास कुल 30 स्लॉट बचे हुए हैं.
By AmleshNandan Sinha | December 5, 2023 7:37 PM
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 संस्करण से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में होगी. बीसीसीआई ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है. डब्ल्यूपीएल का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में और बड़े पैमाने पर हो सकता है. मुंबई इंडियंस मौजूदा डब्ल्यूपीएल चैंपियन है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया था. मुंबई का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही है. दूसरी ओर, हाल ही में रिटायर हुई मेग लैनिंग ने 2023 में दिल्ली की कप्तानी की थी.
5 फ्रेंचाइजी लगाएंगे बोली
पांच फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स ने नीलामी से पहले 60 महिला खिलाड़ियों को बरकरार रखा था, जिनमें 21 विदेशी भी शामिल हैं. सभी पांच फ्रेंचाजियों ने अपनी मौजूदा टीम में से कुल 29 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. नीलामी के लिए कुल 165 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है. नीलामी में कुल 30 स्लॉट उपलब्ध हैं.