बेशऊर पाकिस्तानी! कोई तमीज नहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी से किया ऐसा व्यवहार, देखें वीडियो

IND vs PAK Ugly Behaviour by Pakistan Tennis Player with Indian: एशिया-ओशिनिया जूनियर डेविस कप अंडर-16 टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर 11वें स्थान का मुकाबला जीता. प्रकाश सरन और तविष पाहवा ने अपने-अपने सिंगल्स मैच सुपर टाई-ब्रेक में जीतकर टीम को विजय दिलाई. मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मिकाईल अली बैग के तविष पाहवा के साथ अभद्र हैंडशेक ने विवाद खड़ा कर दिया.

By Anant Narayan Shukla | May 29, 2025 1:38 PM
an image

IND vs PAK Ugly Behaviour by Pakistan Tennis Player with Indian: भारत-पाकिस्तान टेनिस मुकाबला एशिया-ओशिनिया जूनियर डेविस कप अंडर-16 टूर्नामेंट में 11वें स्थान के लिए खेला गया. इस प्लेऑफ में भारत के प्रकाश सरन ने अबु बकर तल्हा को 6-7, 6-3 से हराया जबकि तविष पाहवा ने मिकाईल अली बैग को 4-6, 6-2 से मात दी. शनिवार को कजाकिस्तान के शयमकेंट में खेले गए जूनियर डेविस कप (अंडर-16) मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के प्रकाश सरन और तविष पाहवा ने सिंगल्स मैच में सुपर टाई-ब्रेक जीतकर टीम को विजय दिलाई. हालांकि मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी की प्रतिक्रिया ने विवाद को जन्म दे दिया. भारत-पाकिस्तान टेनिस मैच के बाद हैंडशेक विवाद सामने आया है, जब पाकिस्तान के मिकाईल अली बैग ने भारत के तविष पाहवा के खिलाफ खेल भावना के खिलाफ व्यवहार किया.

मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी तविष पाहवा से बेहद असभ्य तरीके से हाथ मिलाते दिख रहा है. पहली बार उसने हाथ मिलाने की कोशिश की, जो एक तरह से थप्पड़ जैसी प्रतीत हुई लेकिन वह चूक गया. दूसरी बार जब उसने हाथ मिलाया तो तुरंत हाथ खींच लिया, जिससे उसकी हार की निराशा जाहिर हो रही थी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तविष पाहवा ने बेहद परिपक्वता और संयम का परिचय दिया. उन्होंने न तो गलत प्रतिक्रिया दी और न ही कोई अनुचित व्यवहार किया.  इस घटना के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मिकाईल अली बैग को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. फैंस ने उनके व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया और उन्हें बैन करने की मांग की.

यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है, जब भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, जो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था. पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने 26 आम भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमले कर आतंकियों का सफाया किया. भारत की कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने सैन्य संघर्ष को बढ़ाया, जिसका अंत खुद उसकी ओर से संघर्ष विराम की अपील के रूप में आया. 

19वें जन्मदिन पर दो हार के बाद जीते डी गुकेश, वर्ल्ड नंबर-2 को हराकर जीते 3 अंक

मुंबई और सूर्यकुमार ने जिसे संवारा, KKR का वही स्टार अब चाहता है इंडियन टीम में मौका

इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बदल गया कप्तान, जोफ्रा आर्चर हुए बाहर, WI के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग XI

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version