प्रेमी से शादी करने के लिए बिहार से एमपी पहुंची 10वीं की छात्रा, बॉयफ्रेंड बोला- नाबालिग हो घर जाओ

बिहार : मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक 10वीं की छात्रा का परीक्षा में कम नंबर आया तो परिजनों ने उसे डांट दिया. परिजनों की डांट से नाराज छात्रा अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से कुछ पैसे लेकर ट्रेन पकड़कर मध्य प्रदेश पहुंच गई. जहां उसके प्रेमी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prashant Tiwari | April 10, 2025 3:04 PM
feature

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक 10वीं की छात्रा को सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद लड़की अपने प्रेमी से शादी करने के लिए मुजफ्फरपुर से इंदौर चली गई. इस बात की जानकारी जैसे ही प्रेमी को हुई उसने समझदारी दिखाते हुए ना सिर्फ लड़की को सुरक्षित खंडवा स्टेशन पर उतारा बल्कि कानूनी तरीके को अपनाते हुए लड़की को घर वालों के पास पहुंचवा दिया. युवक के इस कदम पर अब लड़की के घरवालों के साथ ही लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.  

लड़की के गायब होने से परेशान हो गए थे घरवाले 

लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन परेशान हो गए. उन्होंने पहले तो अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. अपनी बेटी की कई जगह खोजबीन की लेकिन जब वह नहीं मिली तो वो लोग भी थक कर घर पर बैठ गए. समाज में बात न फैले और शर्मिंदगी के डर से परिजनों ने मामले को छिपाए रखा और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराया. 

छात्रा को युवक ने किया पुलिस के हवाले 

इस बीच छात्रा को उसके प्रेमी ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरवा लिया और लड़के के भाई ने दोनों की शादी के लिए मना कर दिया. लड़के ने कहा मैं अभी नाबालिग हूं. एक साल बाद मेरे भाई से शादी कर लेना. अभी तुम गांव चली जाओ. इस पर जब लड़की ने शादी की जिद की तो लड़के और उसके भाई ने लड़की को थाने ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद लड़की को खंडवा पुलिस स्थानीय बाल कल्याण समिति के पास ले गई. जहां उसकी काउंसलिंग की गई. छात्रा को वहीं रखा गया और समिति सदस्यों ने उसे खूब समझाया. बाल कल्याण समिति ने परिजनों को इसकी सूचना दी और छात्रा की उसके माता-पिता से बात कराई गई. जिसके बाद बुधवार को परिजन मुजफ्फरपुर से खंडवा पहुंच गए. जहां बाल कल्याण समिति ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद परिजनों को बच्ची सौंप दिया गया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ रुपये लेकर घर से भाग गई थी छात्रा : परिजन 

इस पूरे मामलो को लेकर परिजन बताते हैं कि छात्रा ने इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा में उसे 40 प्रतिशत अंक आया तो घर में डांट पड़ी थी. डांट के बाद वह अपसेट हो गई. आहत छात्रा परिवार को छोड़ सोशल मीडिया के प्रेमी के पास जाने का निर्णय ले लिया. कुछ रुपये लेकर घर से भाग गई. प्रेमी युवक ने अपने बड़े भाई को पूरे मामले की जानकारी दी. उसने लड़की को पुलिस को सौंप दिया उसे घर भिजवाया. 

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार की बिहार को एक और सौगात, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले इस रेलवे स्टेशन का जल्द होगा उद्धाटन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version