PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की सभा में बनाया गए हैं 12 एंट्री गेट, महिलाओं के लिए है खास इंतजाम
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी की आज मोतीहारी के गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी सामान लेकर नहीं जाएंगे. यहां तक की पानी के बोतल लेकर भी जाने की अनुमति नहीं होगी.
By Prashant Tiwari | July 18, 2025 9:48 AM
PM Modi Bihar Visit: मोतीहारी के गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी भीड़ पहुंचने का संभावना है. भीड़ व्यवस्थित तरीके से सभा स्थल में प्रवेश करे और किसी तरह की समस्या न हो,इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कई स्तर से एहतियाती कदम उठाया है. अंदर प्रवेश के लिए कुल-12 गेट बनाये गये हैं जहां सुरक्षा के मापदंडों का ध्यान रखा जाएगा और जांच प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाएंगी.
सुबह पांच बजे से आम लोगों का प्रवेश
डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सुबह के 5:00 बजे से गांधी मैदान में आम जनों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है. सभी आम नागरिक समाहरणालय के बगल से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले पथ के किनारे गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए गेट नंबर- 07 से लेकर गेट 12 तक से अंदर प्रवेश कर रहे हैं. गेट नंबर-11 और 12 से महिलायें प्रवेश कर रही हैं.
गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी सामान लेकर नहीं जाएंगे. यहां तक की पानी के बोतल लेकर भी नहीं जाएंगे. बताया कि गांधी मैदान में पब्लिक के बैठने के साथ पानी की पूरी व्यवस्था की गयी है. गेट नंबर- 01 से लेकर गेट नंबर- 05 से अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवेश लिए आरक्षित है.वहीं गेट नंबर 06 से जो डीएम आवास के सामने है, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट व्यक्ति प्रवेश करेंगे.