पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा शव
दोनों का शव बागडोगरा होते हुए पटना एयरपोर्ट पर लाया जायेगा, जहां से उनके पैतृक आवास भेजा जायेगा. बताया जाता है कि उत्तर सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिर गया. हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी समेत 16 सैन्यकर्मी मारे गये. चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है.
चंदन कुमार का छोटे भाई सिक्किम रवाना हुए
खगड़िया के चंदन परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत अंतर्गत नयागांव पंचखुट्टी निवासी दिनेश मिश्र एवं मंजू देवी का पुत्र चंदन कुमार शहीद हो गये. फिलहाल आर्मी की ओर से चंदन के परिजनों को दोपहर करीब एक बजे इतना भर बताया गया कि उनका भाई एक्सीडेंट में जख्मी हो गया था और वह इलाजरत है. एक सैन्य अधिकारी द्वारा यह खबर फोन पर दिए जाने के बाद चंदन कुमार का छोटा भाई गौतम कुमार सिक्किम के लिए रवाना हो गये हैं. चंदन कुमार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ सिक्किम में रहता था.