भागलपुर. श्रद्धा हत्याकांड के बाद कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें हत्यारा न केवल हत्या कर रहा है बल्कि शव के टूकड़े करने की भी कोशिश हो रही है. ऐसा ही मिलता जुलता हत्या का एक मामला बिहार से सामने आया है. भागलपुर जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एक विवाहिता पर चाकू से कई बार वार किया. उसके अंगों को काटने की भी काशिश की गयी. लहूलूहान हालत में महिला को अस्पताल लाया गया. वहां ईलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. घटना भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी की है. मृतक महिला की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलौरी निवासी अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें