क्या है पूरा मामला ?
एक महीने पहले 27 मई को शौच करने जा रही बच्ची को दो बाइक सवार युवकों ने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया. वो उसे नजदीक के स्कूल में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आरोपियों ने अपने मोबाईल में घटना का वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं एक ने अपने तीसरे साथी को भी मौका-ए-वारदात पर बुलाया और उसने भी लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों के किया ब्लैक्मैल
आरोपियों ने पीडिता को ब्लैकमेल किया. आबरू बचाने की कोशिश में जुटा पीडिता के परिवार आरोपियों के धमकियों से खौफ में रहा. बीते दिनों आरोपियों ने पीडिता को फोन कर घटना को दोबारा करने का दबाव बनाया. इस बार पीडिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.
Also Read: किराये का मकान नहीं मिल तो प्रेमी और प्रेमिका ने चुराया 7 साल का बच्चा, RPF ने पकड़ा
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस के अनुसार पीड़ित के बयान और उसके मोबाईल से मिली जाकरी के आधार पर प्रथम दृष्ट्या घटना को सत्य मानते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्दी ही आरिपयों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.