सीतामढ़ी में पटाखों के विस्फोट से 4 बच्चे झुलसे, तीन की हालत गंभीर, SKMCH रेफर

सीतामढ़ी में विस्फोट से 4 बच्चे झुलस गए हैं. कहा जा रहा है कि पटाखा जलाने के दौरान ये घटना हुई है. इस घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीन बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2022 9:31 AM
an image

सीतामढ़ी. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. पटाखा जलाने के दौरान चार बच्चे झुलस गए. इनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर है. सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटाखा विस्फोट में चार बच्चे घायल

मामला जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा गांव की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चे एक साथ पटाखा जला रहे थे. इसी क्रम में पटाखा विस्फोट कर गया. इसके चपेट में आने से चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल बच्चों को अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

गंभीर रूप से घायल बच्चे एसकेएमसीएच रेफर

परिजनों ने बताया कि बच्चे पटाखे जला रहे थे. इस दौरान भयंकर विस्फोट हो गया. इस घटना में 4 बच्चे जख्मी हो गए. इसमें सोनाक्षी, सिद्धार्थ और चांदनी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों की स्थिति नाजुक है. तीनों की बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं, बता दें घायल बच्चों की पहचान भोरहा गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी संजय सहनी की 13वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी, दीपक कुमार की 10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी और 10 वर्षीय अंश कुमार तथा दिलीप कुमार गुप्ता के 12वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप में किया गया है.

बम के फटने से हुई घटना!

अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सोनाक्षी 50 प्रतिशत, सिद्धार्थ और चांदनी 30 प्रतिशत तक जल गए हैं. अंश कुमार भी आंशिक रूप से जख्मी हो गया है. वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो बम के फटने से घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version