Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम

Bihar : बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन तालाब में डूबने से 4 युवतियों की मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | March 14, 2025 5:28 PM
an image

Bihar, मधुबनी, कल्याण झा : बिहार के मधुबनी जिले से शुक्रवार को एक बेहद बुरी खबर सामने आई है. यहां होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए तालाब में नहाने गई 4 युवतियों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. त्योहार के दिन ऐसी दुखद खबर सामने आने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसर गया है.

रंग छुड़ाने के लिए तालाब गई थी युवतियां

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी प्रखंड स्थित अरेर थाना के परजुआरि गांव के दहिला गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ. घरवालों ने बताया कि सभी युवतियां तालाब में रंग धोने और नहाने के लिए गई थी. इनमें श्रीकांत राय की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, 25 वर्षीय चंदा, सीयाशरण राय की पुत्री अन्नू कुमारी और कप्पू राय की पुत्री लाखन कुमारी थी.  घटना के सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है. 

गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

सभी युवतियां होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गई थीं. नहाते समय एक युवती गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए अन्य तीनों युवतियां भी पानी में उतरीं और वह भी गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गईं. इसकी खबर लगते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और फौरन पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शवों को तालाब से निकाला

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. चारों युवतियों को तालाब से निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चारों की डूबने की वजह से मौत हो गई थी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी के सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : अररिया : दरोगा की हत्या में शामिल छह आरोपी गिरफ्तार, शादी समारोह के दौरान घटना को दिया था अंजाम

इसे भी पढ़ें : लालू राज में बैल के लिए हुआ था अपहरण, मोदी के मंत्री ने सुनाई बिहार में RJD शासनकाल की कहानी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version