कैमूर. बिहार के बक्सर जिले में राजस्थान के कई मजदूर काम करते थे. पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद उन लोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति बन गई थी. मजदूरों को खाने के लिये कुछ नहीं मिल रहा था, इसिलिये बक्सर से सभी मजदूर पैदल ही राजस्थान के लिये चल पड़े है. ये सभी मजदूर बक्सर के एक कंपनी में काम करने के लिये आये थे. कोरोना वायरस को रोकने के लिये पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद अब ये सभी मजदूर पैदल ही जा रहे है. इनके पास खाने-पीने के सामान पर भी आफत पड़ी है. लॉकडाउन के कारण बक्सर से राजस्थान पैदल जा रहे दिहाड़ी मजदूर के पास में पैसे भी नहीं है. राजस्थान के भरतपुर जिला जा रहे सोनू कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि बक्सर के चौसा गोला में एक आईसक्रीम कंपनी में काम करने के लिये आये थे.
संबंधित खबर
और खबरें