महाकुंभ से स्नान कर औरंगाबाद जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो खड़ी ट्रक में टकराई, तीन की मौत, दो की स्थिति गंभीर

Accident News: बिहार के कैमूर जिले में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही ऑटो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे.

By Abhinandan Pandey | February 11, 2025 10:56 AM
an image

Accident News: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर श्रद्धालुओं से भरी ऑटो खड़ी ट्रक से टकरा गई. जिसमें घटनास्थल पर ही ऑटो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मंगलवार की सुबह हुई. सभी श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर औरंगाबाद की ओर जा रहे थे. सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम व पुलिस द्वारा घायलों व मृतक के शव को कब्जे में कर अस्पताल ले गई. जहां घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर किया गया है.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में औरंगाबाद जिला के टाउन थाना स्थित न्यू एरिया गांव निवासी शिव रक्षा सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह,औरंगाबाद जिला डालटेनगंज गांव निवासी स्वर्गीय पप्पू सिंह के पत्नी अंजू सिंह व औरंगाबाद जिला के जमोहर थाना स्थित बौदी पौथू गांव निवासी ऑटो चालक वीरेंद्र राय का पुत्र दीपक कुमार शामिल है. जबकि घायलों में मृतक राजकुमार सिंह के पुत्री अंजनी कुमारी व पत्नी कंचन सिंह शामिल है जिसमे कंचन सिंह को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया.

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे गांव

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से एक ही परिवार के कुल चार लोग ऑटो पर सवार होकर प्रयागराज के महाकुंभ में सन्नान करने के लिए गए थे. जहां से स्नान करने के बाद ऑटो से ही अपने गांव औरंगाबाद लौट रहे थे जहां अचानक मंगलवार की सुबह मुठानी गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो चालक सहित दो श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: बिहार की पहली महिला IPS की कहानी, 19 साल में हो गई थी शादी, इंटरव्यू में पूछा गया था अनोखा सवाल

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया भभुआ

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एनएचएआई टीम को दी सूचना पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने शव और घायलों को अनुमंडलिय अस्पताल मोहनिया पहुंचा. जहां घायलों का इलाज किया गया. जिसमे एक की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया. जबकि सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version