सीवान में शौच जाने के बहाने पुलिस की कस्टडी से आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

सीवान: मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी शौच जाने के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.

By Prashant Tiwari | March 5, 2025 8:49 PM
an image

सीवान, अरविंद: जिले में पुलिस अभिरक्षा से आरोपी जिला पार्षद छोटेलाल यादव फरार हो गया है. जिसके तलाश में गुठनी थाना सहित कई थानों की पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. मामला गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव की है. जिला पार्षद पर सोहगरा के प्रसिद्ध बाबा हंसनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद कुमार गिरी से पिस्टल के बल पर मारपीट करने का आरोप है.

पिस्टल के बल पर आरोपी ने की मारपीट

बताया जा रहा है कि जिला पार्षद छोटेलाल यादव और बाबा हंसनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद कुमार गिरी के बीच ईट-बालू चोरी होने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई और विवाद बढ़ गया. पुजारी ने आरोप लगाया कि जिला पार्षद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल के बल पर उनके साथ मारपीट की.

पुलिस अलग अलग इलाकों में कर रही छापेमारी

मारपीट के दौरान जिला पार्षद ने पुजारी पर पिस्टल तान दी तभी स्थानीय लोगों ने जिला पार्षद को पकड़ कर पिस्टल छीन लिया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जिला पार्षद को पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर निकल गई. लेकिन आरोपी जिला पार्षद ने शौच करने जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी जिला पार्षद की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version