नालंदा में कोर्ट पेशी से पहले हिरासत से फरार हो गया लूटकांड का आरोपी, मुंह देखती रह गयी बिहार पुलिस

नालंदा में एक लुटेरों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंपा, लेकिन कुछ देर बाद ही वो लुटेरा पुलिस हिरासत से भाग निकला. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों को कहना है कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में तो नाकाम है ही, लोग पकड़ कर सौंप रहे हैं, उसे भी हिरासत में नहीं रख पा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 5:40 PM
feature

नालंदा. बिहार पुलिस की हिरासत से कैदियों के भागने का मामला बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों पटना में पेशी के लिए कोर्ट जा रहे कैदी पुलिस हिरासत से भाग गये थे, ऐसा ही मामला अब नालंदा से सामने आ रहा है. नालंदा में एक लुटेरों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंपा, लेकिन कुछ देर बाद ही वो लुटेरा पुलिस हिरासत से भाग निकला. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है. लोगों को कहना है कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने में तो नाकाम है ही, लोग पकड़ कर सौंप रहे हैं, उसे भी हिरासत में नहीं रख पा रही है.

लोगों ने लुटेरे को पकड़ा था 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को बिहारशरीफ में रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे चार लुटेरों ने कैश काउंटर से हथियार के बल पर 20 हजार रुपए लूट लिये. लुटेरे जब रुपये लूट कर फरार हो रहे थे, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को पकड़कर लिया. पहले तो उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने पर लोगों ने लुटेरे को उसके हवाले कर दिया. गिरफ्तार लुटेरे को जब पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची, तो वह पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया और पुलिस मुंह ताकती रह गयी.

हाथ मलती रह गयी पुलिस 

बताया जाता है कि बिहारशरीफ थाने की पुलिस रविवार की सुबह गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी. वहां से मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी को ऑटो से कोर्ट लेकर पेशी के लिए जा रही थी. इसी दौरान अस्पताल चौराहा के पास आरोपी विनोद पासवान हथकड़ी सहित ऑटो से कूदकर फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप गया है. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. लूटपाट के बाद तीन बदमाश पहले ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version