महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी

Mahakumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालु लगातार काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को 20 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे.

By Prashant Tiwari | January 30, 2025 6:23 PM
feature

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में पलट प्रवाह देखने के लिए मिल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं और अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और कई ट्रेन निर्धारित समय से पांच से ज्यादा घंटे लेट हैं. श्रद्धालुओं ने मीडिया से बात करते हुए अपने परेशानी बताई.  

घर की ट्रेन खोज रहे: तीर्थयात्री

मधुबनी के रहने वाले राजा ने बताया, “हम पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन गए थे, फिर संगम नहाए. हम अभी काशी नहीं घूमे हैं. अब हम लोग सीधे घर की ट्रेन खोज रहे हैं. यहां भीड़ बहुत ज्यादा है इसलिए घूमने का समय भी नहीं है. ट्रेन छूट सकती है.” नेपाल से आए देवराज ने बताया, “हम कुंभ के लिए प्रयागराज आए थे. जहां संगम में स्नान करने के बाद हम बनारस आए. यहां बहुत भीड़ है. हम लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.” अहमदाबाद से आए ललित ने बताया कि प्रयागराज, बनारस और अयोध्या में भी बहुत ज्यादा भीड़ है. पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. बनारस में कल रात से पब्लिक बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. 

बनारस आने में लगे 15 घंटे 

 बिहार से आए विनय कुमार ने कहा, “हम प्रयागराज गए और कुंभ में संगम में नहाए. इसके बाद अमावस्या को स्नान करने के बाद बनारस आए हैं. हमको बनारस आने के लिए 15 घंटे लग गए. बहुत ज्यादा भीड़ है.” इस तरह से बहुत अधिक भीड़ और ट्रेन लेट होने की वजह से श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है. बता दें कि  मौनी अमावस्या के स्नान के बाद लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं. इनमें से अधिकतर ने घाट पर स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए. स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. ट्रेन का अनाउंसमेंट होने के बाद ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा रेलवे ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कई जगह पूछताछ केंद्र बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में बिहार के एक और व्यक्ति की मौत, अब तक 8 लोगों ने गंवाई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version