Agnipath Scheme Protest Updates: बिहार में जोरदार हंगामा, ट्रेनों में लगायी गयी आग, दहशत में यात्री

Agnipath Scheme Protest Updates: विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पहले की तरह ही आर्मी में वैकेंसी निकाली जानी चाहिए. ‘अग्निपथ’ योजना छात्रों के लिए नुकसानदायक है. प्रदर्शन की कुछ तस्‍वीरें सामने आयीं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 9:54 AM
an image

Agnipath Scheme Protest Updates: केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को बिहार में छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध-प्रदर्शन का असर कई ट्रेनों पर पड़ा है. बिहटा रेलवे स्टेशन पर उग्र आर्मी अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. खबर लिखे जाने तक अग्निपथ योजना के विरोध में सैकड़ों युवा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन कर रहे हैं.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पहले की तरह ही आर्मी में वैकेंसी निकाली जानी चाहिए. ‘अग्निपथ’ योजना छात्रों के लिए नुकसानदायक है. प्रदर्शन की कुछ तस्‍वीरें सामने आयीं हैं. इसमें नजर आ रहा है कि छात्र ट्रैक पर लेट कर हंगामा कर रहे हैं. अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए ये छात्र सड़क पर हैं.

-सैकड़ों की संख्या में युवा बिहटा रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर सीमांचल एक्सप्रेस को रोक कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया है. उग्र छात्र ट्रेनों के कोच में भी घुसकर हंगामा कर रहे हैं. वे तोड़फोड़ कर रहे हैं. हंगामे से यात्री पूरी तरह से डरे हुए हैं.

-उग्र छात्रों के द्वारा ट्रेन रोके जाने की वजह से ट्रेन के परिचालन पर खासा असर पड़ा है. डाउन लाइन की सारी ट्रेनें जहां की तहां रुक गयी हैं. दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित हुई हैं जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों को भी रेलवे ने रद्द कर दिया है.

-मोहिउद्दीननगर में लोहित एक्सप्रेस और समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांन्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है.

-औरंगाबाद में विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है.

-बिहिया के प्रभारी थानाध्यक्ष रामस्वरूप राम को उपद्रवियों ने पीटकर जख्मी कर दिया है.

-कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे रेल सेवा बाधित हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version