बिहार में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान, गेहूं की चमक फीकी होने से जेब पर पड़ेगा असर
Agriculture News: बिहार में बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आपको बता दें कि यहां किसानों की परेशानी बढ़ चुकी है. इस वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल, गेहूं की फसल पककर तैयार है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 4:30 PM
Agriculture News: बिहार में बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. आपको बता दें कि यहां किसानों की परेशानी बढ़ चुकी है. इस वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल, गेहूं की फसल पककर तैयार है. दूसरी ओर बिहार में बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर किसानों को इससे भारी नुकसान हुआ है. बारिश और तेज हवाओं की वजह से किसानों के सामने कठिन परिस्थिती खड़ी हो गई है.
बारिश से फसल पर असर
कृषि जानकारों के अनुसार गेहूं के पक जाने के बाद अगर बारिश होती है, तो फसल के दाने काले पड़ सकते है. इससे किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. इसके साथ ही लोगों की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा. मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही आंधी और पानी की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. मालूम हो कि फिलहाल दक्षिण के साथ ही उत्तर बिहार में भी अधिकतम और न्यूमतम तापमान समान्य से नीचे बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बिहार में प्री मानसून बारिश सामान्य से 50 फीसदी तक अधिक हो चुकी है.
मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना होने की वजह से बिहार के मौसम पर असर पड़ रहा है. फिलहाल, किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती फसल को बचाना है. लेकिन ओलावृष्टी नहीं होने की वजह से किसानों को थोड़ी राहत जरुर मिली है. मार्च और अप्रैल के महीने में होने वाली गेहूं की फसल को इस बारिश से काफी नुकसान पहुंचता है. बताया जाता है कि बारिश के कारण गेहूं गिरने पर इसका दाना कमजोर हो जाता है. इससे उत्पादन पर असर पड़ सकता है.