सुसाइड के बाद आकांक्षा दुबे का नया गाना रिलीज, आरा की हवेली में इस सुपरस्टार के साथ लगा रहीं ठुमके
Bhojpuri New Song: आकांक्षा दुबे की मौत के कई दिनों के बाद उनका नया गाना सामने आया है. इस नए गाने का नाम 'आरा की हवेली' है. इसे मंगलवार को रिलीज किया गया है. गाने को पीआर फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 2:38 PM
Bhojpuri New Song:आकांक्षा दुबेकी मौत के कई दिनों के बाद उनका नया गाना सामने आया है. इस गाने में वह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही है. इस नए गाने का नाम ‘आरा की हवेली’ है. इसे मंगलवार को रिलीज किया गया है. गाने को पीआर फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. इनके साथ अनुपमा यादव ने भी इस गाने को गाया है.
लोगों ने आकांक्षा को किया याद
भोजपुरी के दर्शकों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. लगभग छह लाख लोगों ने गाने को रिलीज होने के साथ देख लिया है. वहीं, गाने की शुरुआत में आकांक्षा दुबे को श्रद्धांजली भी दी गई है. कई लोगों ने गाने में कमेंट के जरिए आकांक्षा को याद किया है. वहीं, कई प्रशंसकों ने पवन सिंह की तारीफ की है. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आकांक्षा इस गाने में पर्पल रंग के कपड़े में नजर आ रही है. साथ ही इन्होंने गले में एक हार भी पहना है. अभिनेत्री ने कानों में इयररिंग पहना है, साथ ही बालों का स्टाइल भी बेहतरीन है. चेहरे पर मेकअप उनके लुक को बढ़िया बना रहा है.
गौरतलब है कि आकांक्षा दुबे मार्च के महीने में वाराणसी के होटल के एक कमरे में मृत पाई गई थी. इसके बाद इनके कथित ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि पुलिस लगातार अभिनेत्री की मौत के सच का पता लगाने में जुटी है. एक्ट्रेस के प्रशंसक को उनकी मौत की खबर से गहरा धक्का लगा है. लेकिन उनकी गाने और फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.